बागपत में टॉमी उर्फ मुन्ना की मौत पर हुई तेरही और ब्रह्मभोज, प्यारे कुत्ते के लिए गांव दुखी
Baghpat News: हमारे देश में किसी की मृत्यु होने के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए तेरही और ब्रह्मा भोज का आयोजन करना आम…
ADVERTISEMENT

Baghpat News: हमारे देश में किसी की मृत्यु होने के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए तेरही और ब्रह्मा भोज का आयोजन करना आम बात है. मगर क्या आपने कभी सुना है कि किसी डॉगी की मौत पर उसकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ और ब्रह्मा भोज का आयोजन किया गया हो? दरअसल उत्तर प्रदेश के बागपत से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे जान हर कोई हैरान है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक डॉगी जिसका नाम टॉमी था, उसकी मौत के बाद गांव वालों ने मिलकर उसके लिए यज्ञ और ब्रह्मा भोज का आयोजन करवाया. दरअसल ग्रामीणों ने ये सब टॉमी की आत्मा की शांति के लिए किया. बताया जा रहा है कि टॉमी की मृत्यु से पूरा गांव दुखी है.
डॉगी का नाम था टॉमी उर्फ मुन्ना
दरअसल ये पूरा मामला बागपत के बिजरोल गांव से सामने आया है. यहां गांव की गली में टॉमी उर्फ मुन्ना नाम का कुत्ता रहता था. वह इस गली समेत पूरे गांव का चहेता था. बताया जा रहा है कि टॉमी पैदा होने के बाद से ही अनाथ हो गया था. इसलिए गांव वालों ने मिलकर ही उसे पाला था.
यह भी पढ़ें...
दरअसल टॉमी उर्फ मुन्ना पूरी गली का ही लाडला था और पूरे मोहल्ले की वह हिफजत भी करता था. पिछले 6 अगस्त को 12 साल की उम्र में उसकी मृत्यु हो गई. टॉमी की मौत के बाद गांव वालों ने टॉमी उर्फ मुन्ना की आत्मा की शांति के लिए उसकी सभी अंतिम क्रियाएं की. इस क्रम में टॉमी उर्फ मुन्ना की तेरही आयोजित की गई. गांव वालो का कहना है कि टॉमी की अच्छाइयों के कारण ही आज पूरा गांव उसे याद कर रहा है.