सुल्तानपुर-जालौन के बाद बदायूं में विवाद! मोहम्मदी जुलूस में लगाए ऐसे भड़काऊ नारे, अब फंस गए

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Badaun News: मोहम्मदी जुलूस को लेकर यूपी के कई हिस्सों से विवाद की खबरें सामने आई हैं. अब यूपी के बदायूं से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां जुलूस ए मुहम्मदी में विवादित नारेबाजी हुई. आरोप है कि जुलूस ए मुहम्मदी में भड़काऊ नारे लगाए गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

बता दें कि जब ये विवादित नारेबाजी हो रही थी उस समय पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रही. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इन भड़काऊ नारों को लेकर लोगों में भी गुस्सा है. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

गुस्ताख ए रसूल की एक…..

दरअसल ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके के शेखूपुर से सामने आया है. यहां जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया. इस दौरान भड़काऊ और विवादित नारेबाजी हुई. इस दौरान जुलूस में लोगों ने ‘गुस्ताख ए रसूल की एक सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा’ जैसे नारे लगाए.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान पुलिस चुप खड़े देखती रही. मगर इसका वीडियो क्षेत्र और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब पुलिस ने इंस्पेक्टर की तहरीर के आधार पर अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

सुल्तानपुर और जालौन में भी हुआ विवाद

आपको बता दें कि बारावफात जुलूस के दौरान सुल्तानपुर और जालौन में भी विवाद सामने आया है. सुल्तानपुर में बारावफात में जो तिरंगा था, उसपर अशोक चक्र ही गायब था. अशोक चक्र की जगह इस्लामिक चिन्ह और आयते लिखी हुई थी, जिसको लेकर विवाद हुआ था और पुलिस ने केस दर्ज किया था.

ADVERTISEMENT

कुछ ऐसा ही मामला जालौन से सामने आया था. यहां भी जुलूस के दौरान तिरंगे से छेड़छाड़ की गई थी. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. मामला बढ़ता देख पुलिस ने इस केस में भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT