पति बीमार और भारी कर्ज, 2.5 साल की बच्ची को कमर पर बांध पूजा यूं दे रही मुश्किलों को टक्कर
Amroha News: कहा जाता है कि झांसी की रानी जब मैदान में अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ रही थीं, तब उनकी पीठ से उनका बच्चा…
ADVERTISEMENT

Amroha News: कहा जाता है कि झांसी की रानी जब मैदान में अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ रही थीं, तब उनकी पीठ से उनका बच्चा भी बंधा हुआ था. वह अपने बच्चे को पीठ से बांधकर युद्ध लड़ रही थी. अब उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जो मामला सामने आया है, उसमें युद्ध तो नहीं हो रहा है. मगर एक महिला यहां अपने सामने हर चुनौती का डट कर मुकाबला जरूर कर रही है. मामला क्या है, हम आपको बताते हैं.
दरअसल यूपी के अमरोहा जिले में इस समय एक महिला रिक्शा चालक हर तरफ चर्चाओं का विषय बनी हुई है. खास बात ये है कि ये युवती अपनी पीठ पर अपने ढाई साल की बेटी को बांधकर दिनभर ई-रिक्शा चलाती है और पूरे दिन जो कमाती है, उससे अपने घर-परिवार का गुजारा करती है.
बीमार पति का भी करवा रही इलाज
दरअसल ये पूरा मामला अमरोहा जिले की औद्योगिक नगरी गजरौला से सामने आया है. यहां पूजा नाम की युवती अपनी कमर पर अपनी ढाई साल की बच्ची को बांध ई- रिक्शा चला रही है. वह सुबह अपने घर से निकल जाती है और पूरे दिन रिक्शा चलाकर शाम को ही अपने घर आती है.
यह भी पढ़ें...
पूजा रिक्शे की कमाई से ही अपने परिवार का गुजारा करती है. इसी कमाई से वह अपने बीमार पति का इलाज भी करवाती है. मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा का पति बीमार है और वह पिछले कई महिनों से चारपाई पर ही है. इसलिए अब पूजा ने अपने घर-परिवार की जिम्मेदारी उठाई है.
कर्ज लेकर खरीदी है ई-रिक्शा
मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा जो ई-रिक्शा चला रही है, वह भी उसने कर्ज लेकर ही खरीदी है. इसलिए एक तरफ पूजा ई-रिक्शा की कमाई से अपने पति का इलाज भी करवा रही है तो वहीं उसी कमाई से अपने परिवार का भरण-पोषण भी कर रही है. तो वहीं वह अपनी इसी कमाई से ई-रिक्शा का कर्ज भी चुका रही है.
पूजा के सिर पर खर्चों का खुला आसमान है. मगर युवती ने हिम्मत नहीं हारी है. पूजा की कमर पर बंधी बच्ची और उसको ई-रिक्शा चलाता देख, देखने वाला देखता ही रहता है और पूजा के जज्बे को सलाम भी करता है. फिलहाल अमरोहा जिले में इस समय पूजा चर्चाओं का विषय बनी हुई है.