सहारनपुर में 65 साल के भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी की हत्या, किसने मारी उनके माथे में करीब से गोली?
Saharanpur Crime News: सहारनपुर में भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी की हत्या कर दी है गई है. भाजपा नेता की हत्या के बाद से डिडौली गांव दहशत का माहौल है. पुलिस अब इस बात की जानकारी हासिल करने में जुट गई है कि भाजपा नेता की हत्या किसने की है.
ADVERTISEMENT

मृतक बीजेपी नेता धर्म सिंह कोरी. (File Photo: Rahul Kumar/ITG)
Saharanpur Crime News: सहारनपुर के डिडौली गांव में शनिवार सुबह क्राइम की दुनिया से जुड़ी एक बड़ी वारदात घटी. रोज की तरह जब बहू अपने 65 साल के ससुर और भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी को चाय देने के लिए पहुंची, तो उसकी चीख निकल गई. चारपाई पर धर्म सिंह का खून से लथपथ शव पड़ा था. उनके माथे पर बेहद करीब से गोली मारी गई थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे गांव में दहशत फैल गई. देखते ही देखते घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और गांव मातम पसर गया. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि भाजपा नेता की हत्या के पीछे क्या कारण है और इस वारदात को किसने अंजाम दिया है.









