रामपुर: पीपलीवन जंगल क्षेत्र में तेंदुए का मिला शव, मौत का कारण स्पष्ट नहीं
रामपुर जिले के स्वार इलाके में रविवार को पीपलीवन के जंगल क्षेत्र में एक तेंदुए का शव मिला है. मौके पर पहुंचे वन विभाग के…
ADVERTISEMENT
रामपुर जिले के स्वार इलाके में रविवार को पीपलीवन के जंगल क्षेत्र में एक तेंदुए का शव मिला है. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करा दिया है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है.
प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजीव कुमार ने रविवार को बताया जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों के पैनल ने तेंदुए के शव का पोस्टमॉर्टम किया. उन्होंने कहा कि तेंदुए की मौत का कारण क्या है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया तेंदुए की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, उसके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं हैं.
वन्यजीव संरक्षण के लिए कार्य करने वाली बानी एनिमल सोसाइटी के अध्यक्ष हिफाजत अली ने तेंदुए का शव मिलने को लेकर चिंता जताई है और वन विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रामपुर: आजम खान की रिहाई के लिए हिंदू युवक ने रखा अलविदा का रोजा, कर चुका है उनकी पूजा
ADVERTISEMENT