प्रयागराज: शिक्षिका पर बर्बरता का आरोप, बच्चे के मुंह में डाल दिया डंडा, हालत गंभीर

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक प्राथमिक स्कूल की लेडी टीचर पर मासूम के साथ बर्बरता का अरोप लगा है. बताया जा रहा है कि लेडी टीचर ने पांच साल के बच्चे को पहले पीटा फिर उसके मुंह में डंडा डाल दिया. बच्चे की हालत गंभीर है. शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

हाल ही में पटना में एक पांच साल के बच्चे की कोचिंग टीचर द्वारा बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. अब प्रयागराज में हुए ऐसे मामले ने शहर के पैरेंट्स को झकझोर कर रख दिया है. प्रयागराज के विकास खंड उरुवा के प्राथमिक विद्यालय ओनौर में कार्यरत एक अध्यापिका ने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की जमकर पिटाई कर दी. टीचर यहीं नहीं रुकी. उसने गुस्से में बेकाबू होकर बच्चे के मुंह मे डंडा डाल दिया, जिससे छात्र को गंभीर चोट लगी है. छात्र के भाई ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. इस मामले में मेजा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

ये है पूरा मामला

ओनौर गांव निवासी अनिल कुमार प्रजापति का बेटा अंकित गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दूसरी में पढ़ता है. स्कूल की अध्यापिका रोशनी मिश्रा किसी बात को लेकर बच्चे अंकित पर नाराज होकर उसे थप्पड़ से पीटती रहीं. गुस्से में वेकाबू अध्यापिका इतने पर भी शांत नहीं हुई. उन्होंने डंडा उठाया और अंकित के मुंह में घुसा दिया. जिससे अंकित के गले में गंभीर चोट लग गई. जिसकी शिकायत पुलिस से करते हुए अंकित के भाई प्रभात कुमार ने शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

थानाध्यक्ष मेजा धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल शिक्षिका द्वारा छात्र के साथ की गई बर्बरता क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही. लोग नौनिहाल के साथ दुर्व्यवहार करने पर ऐसी शिक्षिका की निंदा करते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रयागराज: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 917 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, जानिए पूरी डिटेल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT