प्रयागराज : यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा ने कोचिंग से लगाई छलांग, मौत के बाद पिता ने लगाया ये आरोप
Prayagraj News : प्रयागराज में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी करने वाली एक 22 वर्षीय एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
Prayagraj News : प्रयागराज में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Exam) की तैयारी करने वाली एक 22 वर्षीय एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा की मौत कोचिंग सेंटर की दूसरी मंजिल से गिरने से हुई. छात्रा के पिता ने उसके दोस्त सौरभ सिंह व दो अन्य युवकों पर बेटी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है. छात्रा के पिता के मुताबिक सौरभ सिंह उनकी बेटी को परेशान करता था, जिससे उनकी बेटी प्रताड़ना और मारपीट से आहत होकर मर्यादा की रक्षा के लिए कोचिंग की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली.
पीड़ित पिता ने इस मामले में बेटी के दोस्त सौरभ सिंह और दो अन्य युवकों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 115(2), 324 (4) और 108 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने छात्रा के दोस्त सौरभ सिंह को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
कोचिंग की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग
दरअसल, पूरा मामला मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे का है. अल्लापुर में रहने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रही छात्रा कटरा में किताब खरीदने की बात कह कर घर से आई थी. कटरा में जहाज चौराहे के पास वह अपने दोस्त सौरभ सिंह से मिली. प्रत्यक्षदर्शियों और कोचिंग के स्टाफ के मुताबिक कोचिंग के बाहर सड़क पर घंटों दोनों बातचीत करते रहे. इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. युवक ने छात्रा का मोबाइल सड़क पर फेंक दिया जिससे वह टूट गया. जिसका छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसी बात से आक्रोशित होकर छात्रा कोचिंग सेंटर के दूसरे मंजिल पर चली गई और उसने छलांग लगा दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पिता ने युवक पर लगाए आरोप
घटना के बाद आनन फानन में मौके पर मौजूद लोग छात्रा को पास में स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एस आर एन अस्पताल रेफर किया गया लेकिन इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. बता दें कि छात्रा के पिता भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी मूल रूप से भदोही के रोही गांव के रहने वाले हैं. वह अल्लापुर में किराए पर रहकर पंडिताई का काम करते हैं. उनके मुताबिक आरोपी युवक उनकी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस को उन्होंने मामले में जो तहरीर दी थी, उससे अलग हटकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.हालांकि पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया है.
ADVERTISEMENT