प्रयागराज: बल्ब चुराने वाले दारोगा पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया सस्पेंड, वायरल हुआ था CCTV
प्रयागराज (Prayagraj News) में बल्ब चोरी के आरोपी दारोगा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है.…
ADVERTISEMENT
प्रयागराज (Prayagraj News) में बल्ब चोरी के आरोपी दारोगा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है. फूलपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश वर्मा का वर्दी पहने बल्ब की चोरी करने का सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो गया था.
अभी तक आपने चोरों को चोरी करते खूब देखा और सुना होगा, लेकिन जब उन चोरों को पकड़ कर जेल भेजने वाली पुलिस खुद चोर बन जाये तो क्या कहेंगे. ताजा मामला प्रयागराज का है जहां आरोप है कि वर्दी पहने दारोगा जी ने एक घर मे लगे मामूली एलईडी बल्ब को चुरा लिया और अपनी जेब में रखकर चलते बने.
दारोगा जी की बल्ब चोरी करने की हरकत वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरी का ये वीडियो 7 अक्टूबर का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चोरी करने वाले दारोगा राजेश वर्मा फूलपुर थाने में तैनात हैं. गश्त के दौरान सुनसान जगह लगे एलईडी बल्ब पर उनकी नीयत खराब हो गई? मामले में एसएससी शैलेश कुमार पांडे ने इसकी जांच सीओ से कराई. जांच में बल्ब चोरी की बात सही पाई गई, जिसपर एसएसपी ने दारोगा राजेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है.
प्रयागराज: रात में LED बल्ब चुरा रहे दारोगा का CCTV वायरल? पुलिस ने मामले पर साधी चुप्पी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT