प्रयागराज: पीईटी में साल्वर गैंग का खुलासा, 5 आरोपी पकड़े गए, जानें पूरा मामला

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की परीक्षा में साल्वर गैंग की भूमिका का खुलासा हुआ है. साल्वर बैठाने व नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों समेत कुल 5 लोग पकड़े गए हैं. यूपी एसटीएफ ने अलग-अलग जिलों से आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

आरोपी अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर व अन्य माध्यमों से नकल कराते थे. उन्नाव जिले में अन्तर्राज्यीय नकल गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. मूल अभ्यर्थी अनिल कुमार यादव और साल्वर प्रवीण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रयागराज जिले में परीक्षा केंद्र दिव्याभा इंटर कालेज, अल्लापुर से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा साल्वर समन कुमार और ऐजेंट सुरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. जौनपुर जिले में परीक्षा केन्द्र जनता जनार्दन इंटर कालेज जासोपुर चकिया से एक साल्वर जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नकल कराने के साधन, मोबाइल, आधार कार्ड और नगदी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों में कुल 1899 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है. चार पालियों में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 आयोजित की गई, जिसमें पूरे देश से कुल 37,58,209 अभ्यर्थी पंजीकृत थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UPSSSC PET 2022: अब 18 सितंबर को नहीं होगा यूपी पीईटी, एग्जाम डेट में बदलाव, यहां जानें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT