सिटी बसों के चक्के फिटनेस खत्म होने के कारण रुके, चालकों-परिचालकों ने मांगी इच्छा मृत्यु

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित सिटी बसों की फिटनेस ना होने के चलते बसों का संचालन बंद कर दिया गया है.  जिससे नाराज संविदा कर्मी 16 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और आमरण अनशन पर चले गए हैं.

पिछले पांच दिनों से यूपी परिवहन निगम के झूंसी डिपो में धरने पर बैठे संविदा चालकों और परिचालकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और आमरण अनशन कर रहे संविदा कर्मियों ने बसों का संचालन जल्द शुरू किए जाने की मांग की है.

नाराज परिचालकों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि बसों के न चलने से वे बेरोजगार हो जाएंगे और रोजी रोटी के लिए मोहताज हो जाएंगे. आंदोलित कर्मचारियों का आरोप है कि मार्च तक सिटी ट्रांसपोर्ट की सभी 109 बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा. आंदोलित कर्मचारियों ने सिटी ट्रांसपोर्ट के चालकों परिचालकों को परिवहन निगम में समायोजित किए जाने की भी मांग की है. कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी होगी तब तक संवैधानिक तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT