जिस बस कंडक्टर पर लारेब हाशमी ने किया हमला उसके माता-पिता ने क्या कुछ बताया?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक छात्र ने चलती बस में कंडक्टर पर चापड़ से हमला बोल दिया. इस हमले में बस कंडक्टर गंभीर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक छात्र ने चलती बस में कंडक्टर पर चापड़ से हमला बोल दिया. इस हमले में बस कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित बस कंडक्टर के गले और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बस कंडक्टर की पहचान हरिकेश विश्वकर्मा, वहीं आरोपी का नाम लारेब हाशमी है. लारेब हाशमी का कहना है कि बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया था. इसी बात से वह नाराज हो गया और उसने लारेब हाशमी पर हमला बोल दिया.
वहीं, यूपीतक ने पीड़ित हरिकेश विश्वकर्मा के माता-पिता से बातचीत की है. माता-पिता ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि उनके बेटे हरिकेश विश्वकर्मा को चोट लगी थी, तब वे जाकर अस्पताल पहुंचे.
आरोपी को लेकर हरिकेश विश्वकर्मा के पिता ने बताया कि उनके बेटे हरिकेश पर अचनाक हमला कर देना एक प्रकार का जानलेवा हमला है. हरिकेश तो अपनी नौकरी कर रहे थे, उसका कोई गुनाह नहीं है.
पिता ने बताया कि हरिकेश उनका इकलौता लड़का है. 4 महीने पहले हरिकेश की शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर उन्हें अभी तक कुछ भी नहीं बताया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस बात को लेकर हुआ विवाद
लारेब का टिकट के पैसे को लेकर कंडक्टर से विवाद हुआ था. इसी के चलते उसने कंडक्टर पर हमला किया. जब पुलिस लारेब के पास से चापड़ बरामद करने के लिए गई तब उसने कथित तौर पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में लारेब के पैर में गोली लगी.
फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
हमला के बाद लारेब हाशमी ने क्या कहा?
खुद का वीडियो जारी कर लारेब ने कहा, “वो मुसलमानों को गाली दे रहा था…मैंने उसे मारा है. वो बचेगा नहीं, मरेगा. लब्बैक या रसूल अल्लाह, जिसने हुजूर के खिलाफ बात कही है…हम उसे मार देंगे. ये हुकूमत मोदी की और योगी की नहीं है. ए मुसलमानों अपनी जान हुजूर के लिए कुर्बान कर दो…लाशों के ढेर लगा देंगे इंशाअल्लाह…अल्लाह हू अकबर…अल्लाह हू अकबर.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT