प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में दिखा भगवान श्रीकृष्ण का खास श्रृंगार, धूमधाम से मनाया जा रहा जन्मोत्सव
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का पर्व पूरे देश और प्रदेश के साथ ही प्रयागराज में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रयागराज के मंदिरों…
ADVERTISEMENT
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का पर्व पूरे देश और प्रदेश के साथ ही प्रयागराज में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रयागराज के मंदिरों में भव्य सजावट की गई है और पूजा अर्चना जारी है. जहां एक ओर घरों में भी भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की तैयारी कर रखा है.
यूपी के प्रयागराज बलुवाघाट के इस्कॉन मंदिर में भी भव्य सजावट की गई है। मंदिर को डेढ़ क्विंटल फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाया जा रहा है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर पांच हजार भक्तों की ओर से सेवा की जा रही है.
इस्कॉन टेंपल की ओर से 20 हजार भक्तों के स्वागत की तैयारी की गई है. इस्कॉन मंदिर परिसर में जगह-जगह स्टॉल लगाए गए हैं. मंदिर में भजन कीर्तन जारी है. श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं. खास तौर पर कान्हा के लिए वृंदावन से पोशाक मंगाई गई है.
मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी की गई है. रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य के बाद महाअभिषेक किया जाएगा. उसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा.
इस्कॉन टेंपल के सेक्रेटरी जय प्रकाश के मुताबिक, शाम 6:00 बजे मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. रात 10:00 बजे से कथा और रात 11:00 से कान्हा का अभिषेक शुरू हो जाएगा. रात 12:00 बजे भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य के बाद फूलों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा और ठाकुर जी को वृंदावन से मंगाई गई खास पोशाक पहनाई जाएगी. जिसके बाद रात 12:30 बजे महाआरती की जाएगी. इसके बाद शुक्रवार को भी ठाकुर जी का आविर्भाव दिवस भव्य तरीके से इस्कॉन टेंपल में मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस्कॉन टेंपल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. मंदिर परिसर में तिल रखने भर की जगह नहीं मिलती है. मंदिर के बाहर भी लंबी-लंबी कतारों में श्रद्धालु नजर आते हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी मंदिरों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं.
ADVERTISEMENT