प्रयागराज: मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को लेकर ईडी की टीम जिला कोर्ट के लिए हुई रवाना
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के साले शरजील रजा उर्फ आतिफ को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के साले शरजील रजा उर्फ आतिफ को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जिला कोर्ट के लिए रवाना हुई. ईडी के अधिकारी शरजील रजा को जिला कोर्ट में पेश करेंगे और 7 से 10 दिन की कस्टडी रिमांड की भी मांग करेंगे.
अगर कस्टडी रिमांड मिल जाती है तो ईडी की टीम शरजील रजा और उसके भांजे विधायक अब्बास अंसारी को आमने-सामने बिठाकर ‘अपराध से अर्जित संपत्तियों’ और ‘खातों में करोड़ों रुपये’ के लेनदेन के बारे में पूछताछ करेगी.
गौरतलब है कि ईडी की क्षेत्रीय इकाई की टीम ने मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को सोमवार देर शाम गाजीपुर जेल के गेट से हिरासत में लिया था. हिरासत में लेने के बाद शरजील रजा को लेकर ईडी की टीम देर रात प्रयागराज स्थित कार्यालय पहुंच गई थी. शरजील रजा के प्रयागराज पहुंचने के बाद ईडी के अधिकारियों ने उससे रात भर पूछताछ की.
सुबह के वक्त करीब 10 बजे अधिकारियों ने शरजील रजा का उसके भांजे विधायक अब्बास अंसारी से भी आमना-सामना कराया. ईडी के अधिकारियों ने शरजील रजा के पिता जमशेद रजा और उसकी कंपनी आगाज कंस्ट्रक्शन द्वारा मुख्तार अंसारी की कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन में करोड़ों रुपये के लेनदेन के बारे में भी पूछताछ की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हालांकि ईडी के किसी सवाल का शरजील रजा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहीं अभी विधायक अब्बास अंसारी भी ईडी के सवालों का हां और ना में ही जवाब दे रहे हैं, जिससे ईडी के अधिकारी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हुए हैं.
बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ मार्च 2021 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अब्बास अंसारी को पहले ही ईडी गिरफ्तार करके सात दिन की कस्टडी रिमांड पर ले चुकी है.
ईडी के अधिकारी अब शरजील रजा की कस्टडी रिमांड मिलने पर उसको भांजे विधायक अब्बास अंसारी के साथ आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने की तैयारी में हैं.
अब तक की पूछताछ में जिन लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं. उन्हें भी ईडी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है. ईडी ने अब तक मुख्तार अंसारी के परिवार के 2 लोगों को मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. पूछताछ आगे बढ़ने पर मामले में और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.
ADVERTISEMENT
मुख्तार अंसारी के साले पर ED ने कसा शिकंजा, गाजीपुर जेल से बाहर आते ही किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT