CM योगी ने लॉन्च किया प्रयागराज महाकुंभ का 'लोगो', पेशवाई और शाही स्नान पर दिया ये बयान

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

प्रयागराज महाकुम्भ 2025
प्रयागराज महाकुम्भ 2025
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 के लोगो का अनावरण किया.  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि हर प्राइम लोकेशन पर मेले का लोगो डिस्प्ले करना ज़रूरी है. सीएम योगी ने सुनिश्चित करने की बात कही कि सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहें और काम को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जाए. 

CM योगी ने लॉन्च किया प्रयागराज महाकुंभ का 'लोगो'

मुख्यमंत्री योगी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधु-संतों संग बैठक में सनातनियों के इस सबसे बड़े मेले को दिव्य और भव्य बनाने की योजना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार ने आयोजन की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है. उनके अनुसार, अयोध्या और काशी में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य मेला आयोजन के लिए प्रेरणादायक हैं. उन्होंने संतों से गौशालाएं बनाने की भी अपील की. 

सीएम योगी ने 2019 के मुकाबले 2025 में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. शाही स्नान और पेशवाई के नामों पर विचार करते हुए उन्होंने कहा कि जो नाम हमारी परंपरा के खिलाफ हैं, उन्हें बदला जाना चाहिए. इसके साथ ही 700 से ज्यादा मंदिरों का पुनरोद्धार सरकार द्वारा किया जा रहा है और लेटे हुए हनुमान जी का कॉरिडोर निर्माणाधीन है. महाकुंभ आयोजन के संदर्भ में सीएम ने साधु-संतों से सकारात्मक सोच अपनाने की अपील की और कहा कि गंगा का जल अविरल और निर्मल रहेगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार महाकुंभ के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT