प्रयागराज: चलते ऑटोरिक्शा से छात्रा को फेंका? कोमा में जाने के 27 दिन बाद मौत
प्रयागराज (Prayagraj news) में ऑटोरिक्शा से एक लड़की को बीच सड़क पर फेंकने का आरोप लगा है. आज इलाज के दौरान लड़की की मौत हो…
ADVERTISEMENT
प्रयागराज (Prayagraj news) में ऑटोरिक्शा से एक लड़की को बीच सड़क पर फेंकने का आरोप लगा है. आज इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई है. वहीं परिवार वालों की शिकायत के आधार पर ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला नैनी थाना इलाके का है. वहीं ऑटो से लड़की के गिरने का एक सीसीटीवी वीडियो भी परिवार वालों के पास है.
परिवार वालों का आरोप है कि रितिका कालेज से विक्रम से घर आ रही थी तभी उसमें बैठे कुछ लोगों ने उसको अकेले देख कर उसका सामान छीनने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसको चलती विक्रम से धकेल दिया. जिससे रितिका बीच सड़क पर गिर गई. इस घटना में रितिक के सिर पर गंभीर चोट लगी और वो कोमा में चली गयी. घटना के करीब 27 दिन बाद इलाज के दौरान रितिका की सांसे थम गईं.
इस घटना से रितिका के परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं. उनका कहना है कि अभी तक इस मामले में सिर्फ ऑटो का ड्राइवर ही पकड़ा गया है, जबकि अन्य बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि cctv और अन्य बिंदुओं पर जाच की जा रही है. अगर परिवार का आरोप सही पाया गया तो आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रयागराज: क्या मरीज को सच में चढ़ाया गया था मौसंबी का जूस? जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा
ADVERTISEMENT