प्रयागराज: दो लड़कियों के प्यार की अनोखी कहानी! इश्क में एक ने बदलवा लिया अपना जेंडर, जानें

आनंद राज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दो लड़कियों के बीच प्यार की एक अनोखी कहानी सामने आई है. बता दें कि यहां प्यार का जुनून दो…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दो लड़कियों के बीच प्यार की एक अनोखी कहानी सामने आई है. बता दें कि यहां प्यार का जुनून दो लड़कियों पर ऐसा चढ़ा कि एक लड़की ने अपना जेंडर ही बदलवा दिया. इस अनोखे प्यार को मिलाने में सहायक डॉक्टरों कि वह टीम बनी जिसने एक लड़की का जेंडर बदलने का सफल ऑपरेशन किया. मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों की टीम ने पहले हिस्से के ऑपरेशन में लड़की के ऊपरी हिस्से को परिवर्तित किया है, जबकि कुछ महीने बाद फाइनल सर्जरी होगी. फाइनल सर्जरी में शरीर के बाकी हिस्सों को भी बदल दिया जाएगा. डॉक्टरों के मुताबिक, डेढ़ साल बाद वह पूरी तरह एक लड़की से पुरुष बन जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

एक समय था जब समलैंगिक प्यार को कोई पसंद नहीं करता था और समाज से उन्हें हमेशा अलग-थलग माना जाता था. मगर अब विज्ञान की दुनिया में डॉक्टर ऑपरेशन के दम पर कई परिवर्तन कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला प्रयागराज के गंगापार इलाके से सामने आया है. यहां दो लड़कियां एक दूसरे से प्यार करती थीं. जब लड़कियों ने अपने अफेयर की बात घर वालों के सामने रखी तो उन्हें यह नागवार गुजरा. परिजनों ने दोनों लड़कियों को समझाया, लेकिन वे नहीं मानी. घरवालों की नाराजगी के बीच एक लड़की ने अपना जेंडर बदलवाने का मन बना लिया. प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में जांच के बाद जेंडर चेंज करवाने की प्रक्रिया शुरू हुई.

डॉक्टर ने क्या बताया?

डॉक्टर मोहित जैन के मुताबिक अब लड़की के पुरुष बनने की प्रक्रिया में केवल शारीरिक परिवर्तन नहीं होंगे, उसके हावभाव को भी बदला जाएगा. इसके अलावा दाढ़ी-मूंछ को भी उगाया जाएगा. इसके लिए टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की थेरेपी दी जाएगी, ताकि अंदर का पुरुषत्व जगाया जा सके.

इस ऑपरेशन के क्या हैं साइड इफेक्ट?

भले ही दोनों लड़कियों में से एक ने अपना जेंडर बदलवा लिया हो, लेकिन इनके कई सपने अधूरे रहेंगे. डॉक्टर मोहित जैन के मुताबिक, लिंग परिवर्तन से लड़की संतान पैदा करने में सक्षम नहीं होगी. डॉक्टर के अनुसार, इस पूरे ऑपरेशन का चक्र 18 महीने में लगभग पूरा होगा.

यह भी पढ़ें...

बकौल डॉक्टर मोहित, लड़की का पूरी तरीके से चेकअप किया गया था. जब वह स्वस्थ पाई गई तब ऑपरेशन की प्रक्रिया को शुरू किया गया. फिलहाल डॉक्टर की टीम लड़की की इच्छा पूरा करने में जुटी है.

प्रयागराज: फेसबुक पर मिले, प्यार हुआ, शादी के बाद लड़के की सच्चाई जान लड़की के उड़े होश

    follow whatsapp