प्रयागराज: रेलवे कर्मियों के वेतन से काटे जाएंगे ₹38, ‘हर घर तिरंगा’ के तहत ली जाएगी रकम

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को पूरा देश मना रहा है. मगर प्रयागराज में ‘हर घर झंडा’ अभियान के तहत रेलवे कर्मचारियों को तिरंगे के लिए अपने वेतन से 38 रुपये की कटौती करवानी होगी, जिससे वो अपने घरों में झंडा लहरा सकें. ये तिरंगा उनको रेलवे की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा.

दरअसल, एक निजी एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज को रेलवे की तरफ से बंटा जाना है. इस झंडे की कीमत 38 रुपये रखी गई है. रेलवे कर्मचारियों को ये तिरंगा नगद पैसे देकर नहीं खरीदना पड़ेगा बल्कि यह पैसा उन कर्मचारियों के वेतन से ही काटा जाएगा.

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज संघ ने जताई नाराजगी

वहीं, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज संघ के लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है. मंडल मंत्री चंदन सिंह के मुताबिक, “यह झंडा कर्मचारी लाभ कोष यानी स्टाफ बेनिफिट फंड से किया जाना है और बाद में रेल कर्मियों के खाते से काटे गए पैसे कर्मचारी लाभ कोष में ही भेजा जाना है. इस वजह से वेतन से पैसे ना काटे जाएं.

रेलवे सीपीआरओ शिवम शर्मा के मुताबिक, “ये आदेश आया है कि कर्मचारियों के वेतन से झंडे के लिए 38 रुपये की कटौती की जाएगी और ये झंडा उन्हें रेलवे की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रयागराज में क्रिकेट बॉल के चक्कर में हो गई घर के एकलौते 15 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT