प्रयागराज: RSS की बैठक, नेताजी को दी श्रद्धांजलि, जनसंख्या समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की चार दिवसीय बैठक का शुभारंभ हो गया…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की चार दिवसीय बैठक का शुभारंभ हो गया है. बैठक का शुभारंभ खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) ने किया है.
आपको बता दें कि इस बैठक में संघ विस्तार की योजना, जनसंख्या असंतुलन, मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा देने और महिला सहभाग के विषयों पर गंभीरता से मंथन किया जाएगा. इसी के साथ समाज के सभी वर्ग से संवाद और सामाजिक समरसता पर भी विचार विमर्श किया जाएगा. संघ की इस 4 दिवसीय बैठक में पर्यावरण और कुटुंब प्रबोधन के साथ ही कई अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी. बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी आरएसएस की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
बैठक का उद्धाटन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर किया. बैठक की प्रारंभ में सबसे पहले हाल में दिवंगत हुए समाजिक जीवन के प्रमुख लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज, पुरातत्वविद बीबी लाल और पूर्व न्यायाधीश सी लाहोटी को श्रद्धांजलि दी गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि चार दिनों की इस बैठक में देश भर के 45 प्रांतों के 378 पदाधिकारी और 11 क्षेत्रों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. इस बैठक में देश भर से आए हुए अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्यों का भी स्वागत किया गया.
आरएसएस की यह बैठक 19 अक्टूबर को संपन्न होगी. इस बैठक में हुए फैसलों की जानकारी सरकार्यवाह द्वारा दी जाएगी. कार्यक्रम स्थल के बाहर गौशाला भी बनाई गई है. बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख सुबह-सुबह आकर यहां गौ सेवा भी करेगे.
प्रयागराज: जुमे की नमाज के बाद जमकर काटा था बवाल, अब पुलिस ने जारी किया वसूली नोटिस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT