महंत नरेंद्र गिरि को जल समाधि या भू-समाधि? जानें परंपरा के मुताबिक कैसे होगा अंतिम संस्कार
मठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दी जाएगी. बाघंबरी गद्दी परिसर में ही परंपरा के अनुसार नरेंद्र गिरी को भू-समाधि देने के…
ADVERTISEMENT

मठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दी जाएगी. बाघंबरी गद्दी परिसर में ही परंपरा के अनुसार नरेंद्र गिरी को भू-समाधि देने के लिए इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं. आश्रम के पास गाड़ियों का पूरा काफिला मौजूद है, जिसमें लग्जरी कार से एंबुलेंस तक शामिल हैं.









