अतीक के कब्जे से मुक्त जमीन पर गरीबों को मिला आशियाना, CM योगी को धन्यवाद देते हुए रो पड़ी मुस्लिम महिला
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन गरीबों के लिए आवास बनने लगे हैं. प्रयागराज में माफिया डॉन…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन गरीबों के लिए आवास बनने लगे हैं. प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए गए फ्लैट आज गरीब परिवारों को दे दिए गए. इन परिवारों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल था. उनको सरकार ने छत मुहैया कराई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद के कब्ज़े से वापस ली गई भूमि पर गरीबों के लिए PM आवास योजना के तहत निर्मित 76 किफायती आवास इकाइयों की चाबी लाभार्थियों को सौंपी।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा:
सभी विकास प्राधिकरण माफिया से मुक्त कराई गई जमीनों पर ऐसे गरीब लोगों के लिए… pic.twitter.com/g8gIF4klsX
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 30, 2023
कभी अतीक अहमद का था कब्जा
प्रयागराज के खुल्दाबाद थानाक्षेत्र के लूकरगंज इलाके बने यह फ्लैट किसी बिल्डर के नहीं बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बनवाए हैं. यह जमीन माफिया अतीक अहमद की है. सितंबर 2020 से पहले इस जमीन पर अतीक अहमद का कब्जा था लेकिन प्रदेश में सरकार ने इस जमीन से माफिया का कब्जा भी हटवा दिया. बुलडोजर चलाकर अतीक अहमद के बनाए गए 15000 स्क्वायर फीट के इस जगह के निर्माण को ढहा दिया गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए आवास देने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फ्लैट मिलने के बाद लोग बेहद खुश
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जिन 76 लोगों को फ्लैट मिले उसमें एक गीता देवी भी हैं. गीता देवी हाउसवाइफ हैं. उसके पति एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं.सीमित तनख्वाह तो दो बच्चों की पढ़ाई, मकान का किराया, इसी समय खर्च हो जाती है. बचत के नाम पर एक पैसा नहीं रहता. लेकिन अब गीता को अपना सपनों का घर मिल गया है, तो उसने इस फ्लैट में कहां पर क्या सामान रहेगा और कैसे इसको सजाएगी सब तय कर लिया है. लेकिन गीता इस सपने को पूरा होते देख अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रही हैं.
ADVERTISEMENT
मुस्लिम परिवारों को भी मिला घर
जिन 76 लोगों को फ्लैट आवंटित किए गए उसमें से छह मुस्लिम परिवार भी हैं. जाहिदा फातिमा के पिता ई रिक्शा चलाते हैं. जाहिदा कहती है कि, ‘हमने एक छत के लिए बहुत संघर्ष किया है. यह जो खुशी मिली है यह हम यकीन नहीं कर सकते. कितनी बड़ी खुशी दी है. हम इसके लिए बहुत शुक्रिया अदा करते हैं. हमें सिटी में मकान दिया.हम दो बहन और एक भाई हैं. पिता रिक्शा चलाते हैं, मां का इंतकाल हो गया है. मेरी मां का बहुत अरमान था,एक घर हो लेकिन वह चली गई.’
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कही ये बात
बता दें कि जिस लूकरगंज इलाके में स्थित इस अवैध कब्जे पर अतीक अहमद के गुर्गे रहा करते थे अब इस 15000 स्क्वायर फीट में गरीबों के लिए 4 टावर में 76 फ्लैट बन गए हैं. लगभग 300 स्क्वायर फीट में बने एक फ्लैट में एक कमरा किचन, बाथरूम के साथ बालकनी भी दी गई है. एक फ्लैट की कीमत 7.5लाख रखी गई है, जिसमें से 3.5 लाख की सब्सिडी दी गई है. जिसके बाद फ्लैट अवंटी को सिर्फ रू 3.5 लाख किस्तों में जमा करने होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लैट की चाबी गरीबों को देते हुए एलान किया है कि प्रयागराज की तरह प्रदेश के अन्य विकास प्राधिकरण भी माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीनों पर ऐसे ही गरीबों के लिए आवास बनाने की योजना तैयार करेंगे. यानी प्रयागराज में अतीक अहमद तो एक शुरुआत है, अभी मुख्तार अंसारी, खान मुबारक, संजीव जीवा माहेश्वरी जैसे तमाम माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनना बाकी है.
ADVERTISEMENT