लेटेस्ट न्यूज़

प्रयागराज में खराब हुई बोलेरो तो सड़क पर चादर बिछाकर सो गए 8 लोग, सुबह 4 इस हाल में मिले

आनंद राज

प्रयागराज के सोरांव इलाके में कानपुर-बनारस हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 4 चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं.

ADVERTISEMENT

Prayagraj Accident
Prayagraj Accident
social share
google news

प्रयागराज के सोरांव इलाके में कानपुर-बनारस हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 4 चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं.यह घटना उस वक्त हुई जब कानपुर के रहने अलग-अलग परिवार के 8 लोग पिंडदान करके गया से घर के लिए लौट रहे थे. इस दौरान उनकी बोलेरो गाड़ी अचानक खराब हो गई जिसके बाद सभी लोग गाड़ी को किनारे खड़ी करके सो गए.  तभी सामने आ रही एक ट्रक ने टक्कर मान दी जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

सड़क पर सो रहे थे चार लोग

बिहार के गया से पिंडदान करके कानपुर लौट रहे कुछ लोगों की बोलेरो गाड़ी अचानक बीच रास्ते में खराब हो गई थी. ऐसे में उन्होंने गाड़ी को ठीक करने की कोशिश की. लेकिन जब कोई रास्ता नहीं निकला तब उन्होंने रात वहीं बिताने का फैसला किया. इस दौरान बोलेरो में सवार चार लोग चादर बिछाकर गाड़ी के सामने सो गए. वहीं कुछ लोग गाड़ी के अंदर ही सो गए. ऐसे में जब ये परिवार सो रहा था तभी सोमवार को तड़के सुबह  4 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के आगे सो रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

भोर में हुई घटना के बाद गांव के आसपास लोग इकट्ठा हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस हादसे में सुरेश सैनी, सुरेश बाजपेयी और उनकी पत्नी, रामसागर अवस्थी की मौत हो गई है. पुलिस ने चारों डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं ममता देवी, प्रेमा देवी और कोमल देवी घायल हो गई हैं जिनका इलाज चल रहा है. इस घटना में केवल प्रेम नारायण ऐसे हैं  जिनको चोटे नहीं आई है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कानपुर की आकांक्षा को उसके प्रेमी ने मारकर सूटकेस में पैक कर दिया! इस लड़की की कहानी दर्दनाक

 

    follow whatsapp