प्रयागराज की अनामिका ने राम मंदिर ध्वज के साथ लगाई 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग, रचा इतिहास

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. 22 जनवरी के दिन राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा. इसी को लेकर पूरा देश इस समय राममय हो गया है. इसी बीच संगम नगरी प्रयागराज की बेटी ने 13 हजार फीट की ऊंचाई से राम मंदिर के ध्वज के साथ छलांग लगाई है और नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

बता दें कि प्रयागराज की अनामिका शर्मा ने बैंकाक में आसमान से 13,000 फीट की ऊंचाई से राम मंदिर के ध्वज के साथ छलांग लगाई है. प्रयागराज की अनामिका के नाम स्काइडाइविंग के क्षेत्र में कई कीर्तिमान भी स्थापित हैं. मगर इस बार अनामिका ने राम मंदिर ध्वज के साथ ये छलांग लगाई है. 

सिर्फ 22 साल की हैं अनामिका

बता दें कि अनामिका शर्मा की उम्र सिर्फ 22 साल है. बेटी के इस कीर्तिमान पर परिवार को गर्व है. राम ध्वज के साथ छलांग लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई हैं. लोग अनामिका की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि अनामिका भी प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उसने भगवान राम को अपने तरीके से सम्मान दिया है. उसका कहना है कि प्रभु राम के कारण ही ये संभव हुआ है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अनामिका की मां प्रियंका शर्मा को अपनी बेटी पर गर्व है. उन्होंने कहा, जब पता चला कि बेटी अनामिका ने वो काम किया है, जो एक लड़का भी इस उम्र में नही कर सकता, तो हमें उसपर काफी गर्व हुआ. ये सब भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से ही सम्भव हुआ है. बेटी 13 हज़ार फीट की ऊंचाई से कूदी है. 

पिता सेना से हैं रिटायर

बता दें कि अनामिका के पिता अजय कुमार शर्मा सेना से रिटायर हैं. वह भी स्काइडाइविंग किया करते थे. अनामिका ने पिता से प्रभावित होकर ही स्काइडाइविंग करनी शुरू की. पिता का कहना है कि बेटी इतनी छोटी उम्र में कई बार आसमान से छलांग लगा चुकी है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT