इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि आंदोलन तेज, कुलपति के ‘लापता’ होने का पोस्टर वायरल

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Allahabad University Movement against fee hike: प्रयागराज स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में बढ़ी 4 गुना फीस के खिलाफ छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ी फीस के विरोध में छात्र कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. लगातार इन छात्रों के विरोध का तरीका भी बदलता जा रहा है.

अब नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव के ‘लापता’ होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

वायरल पोस्टर में लिखा गया है- ‘कुलपति पिछले एक माह से लापता है जिससे विश्वविद्यालय के 30 हजार छात्र उनको खोज रहे हैं और वह कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं. अंतिम बार उन्हें दिल्ली की फ्लाइट लेते हुए देखा गया था. जो भी व्यक्ति हमें हमारी कुलपति महोदया से मिलवा देगा हम सभी छात्र आजीवन उनके ऋणी रहेंगे.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ‘लापता’ कुलपति का विवरण भी दिया है, जिसमें नाम प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव लिखा गया है. जिनका कद- खुद को आसमान से ऊंचा समझती हैं लिखा गया है. खास निशान- गले में मोतियों की माला और पहचान चित्र- हमेशा अकड़ कर बात करना लिखा गया है. इसके साथ ही लिखा गया है कि कोई भी सूचना मिलने पर छात्र संघ भवन पर संपर्क करें, निवेदक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 30 हजार छात्र.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई 4 गुना फीस के विरोध में पिछले कई दिनों से छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं और लगातार अपने विरोध के तरीकों को भी बदलते जा रहे हैं. छात्रों ने कुछ दिन पहले कैंडल मार्च निकाला था. नाराज छात्रों ने यूनियन गेट पर लगे ताले को भी तोड़ दिया था. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की शव यात्रा निकालकर कुलपति के ‘अहंकार’ की प्रतीकात्मक रूप से तेरहवीं भी मनाई थी.

वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रदर्शन कर रहे 20 से ज्यादा नामजद और डेढ़ सौ से ज्यादा अज्ञात छात्रों पर कर्नलगंज थाने में मुकदमा भी लिखाया गया है.

ADVERTISEMENT

सोमवार सुबह एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने फीस वृद्धि के विरोध में विश्वविद्यालय के सभी गेट पर ताला बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी की. वहीं पुलिस प्रशासन ने गेट का ताला हथोड़ा मारकर तुड़वा दिया, जिसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई थी.

सोमवार को बड़ी संख्या में गर्ल्स हॉस्टल से आईं लड़कियों ने आमरण अनशन पर बैठे इन छात्रों को समर्थन दिया. वहीं छात्रों को समर्थन देने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, उनकी पत्नी नूतन ठाकुर समेत सपा विधान परिषद सदस्य डॉक्टर मान सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता भी पहुंचे.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों ने वीसी की प्रतीकात्मक तेरहवीं की

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT