इलाहाबाद HC ने कहा- जीवन साथी के साथ लंबे समय तक यौन संबंध न बनाने देना मानसिक क्रूरता

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अपील को स्वीकार करते हुए अपने आदेश में कहा है कि जीवन साथी के साथ लंबे समय तक यौन संबंध बनाने की अनुमति न देना मानसिक क्रूरता है. इसी आधार पर हाई कोर्ट ने वाराणसी के दंपत्ति को विवाह विच्छेद की अनुमति भी दे दी. 

आपको बता दें कि यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार और न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार चतुर्थ की खंडपीठ ने दिया है. दरअसल पारिवारिक न्यायालय ने याची की विवाह विच्छेद की अर्जी खारिज कर दी थी. पारिवारिक न्यायालय के फैसलें को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी. इसको लेकर हाई कोर्ट में अपील की गई थी. इसी केस में हाईकोर्ट ने जीवन साथी के साथ लंबे समय तक यौन संबंध बनाने की अनुमति न देने को मानसिक क्रूरता बताया है. 

क्या था मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, याची का विवाह 1979 में हुआ था. शादी के कुछ समय के बाद उसकी पत्नी का व्यवहार बदल गया. उसने पत्नी के रूप में रहने से इनकार कर दिया. कई बार मनाने के बाद भी वह अपने पति से दूर रही और आपसी संबंध भी नहीं बने. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों एक ही छत के नीचे रहते थे. मगर दोनों के बीच संबंध नहीं बने. कुछ दिनों बाद पत्नी मायके चली गई. बताया जा रहा है कि इसके कुछ दिनों बाद पति ने पत्नी से घर वापस आने के लिए कहा. मगर पत्नी ने साफ मना कर दिया. इसके बाद साल 1994 में गांव में पंचायत हुई. इसमें  22 हजार रुपये गुजारा भत्ता देने के बाद आपसी समझौता हो गया. 

बता दें कि पत्नी ने बाद में दूसरी शादी कर ली. इस दौरान पति ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी, लेकिन पत्नी कोर्ट नहीं पहुंची. इस दौरान पारिवारिक न्यायालय ने पति की तलाक की अर्जी को खारिज कर दिया. 

ADVERTISEMENT

इस मामले पर हाईकोर्ट ने कहा है कि शादी के बाद लंबे समय तक पति-पत्नी अलग रहते थे. पत्नी के लिए वैवाहिक बंधन का कोई सम्मान नहीं था. उसने अपने दायित्वों का निर्वहन करने से इंकार कर दिया. इससे यह साबित हो गया कि दोनों की शादी टूट चुकी है.  इसके बाद आदेश में हाई कोर्ट ने वह टिप्पणी की.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT