प्रयागराज के करोड़पति स्वीपर से मिलिए, खाते में है इतनी रकम, सैलरी छूता नहीं, भरता है टैक्स
संगम नगरी प्रयागराज से एक बहुत ही रोचक कहानी सामने आई है. दरअसल, सीएमओ ऑफिस के कुष्ठ रोग विभाग में एक स्वीपर करोड़पति है. यह…
ADVERTISEMENT
संगम नगरी प्रयागराज से एक बहुत ही रोचक कहानी सामने आई है. दरअसल, सीएमओ ऑफिस के कुष्ठ रोग विभाग में एक स्वीपर करोड़पति है. यह सुनकर आपको आपको आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन ये सच बात है. खबर के अनुसार, धीरज नामक स्वीपर के खाते में करीब 70 लाख रुपये हैं और उसके पास अपनी जमीन और मकान भी है. खास बात यह है कि धीरज ने करीब 10 साल से बैंक से सैलरी भी नहीं निकाली है. अब बैंक वाले धीरज से सैलरी निकलने की गुजारिश कर रहे हैं.









