बदायूं में जिन दो बच्चों की हत्या हुई, उनकी मां ने साजिद-जावेद को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
बदायूं में दो बच्चों की हत्या करने वाले एक आरोपी साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है तो दूसरा आरोपी जावेद उसके कब्जे है.
ADVERTISEMENT
बदायूं में दो बच्चों की हत्या करने वाले एक आरोपी साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है तो दूसरा आरोपी जावेद उसके कब्जे है.
Badaun Double Murder Case : बदायूं में दो बच्चों की हत्या करने वाले एक आरोपी साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है तो दूसरा आरोपी जावेद उसके कब्जे है. मृतक बच्चों की मां संगीता ने कहा कि उन्हें अभी इंसाफ नहीं मिला है. मृतक बच्चों की मां ने यूपीतक से बात करते हुए पुलिस से अपील की है कि साजिद के भाई जावेद का एनकाउंटर न करे क्योंकि अब वही एक ऐसा शख्स है जो बता सकता है कि कि साजिद ने बच्चों की हत्या क्यों की. वहीं बातचीत में संगीता ने कहा कि वह साजिद उसके घर पहली बार आया था जबकि जावेद ने इससे उलट दावा किया है.
ADVERTISEMENT
मृतक की मां ने कही थी ये बात
मृतक बच्चों की मां संगीता ने कहा कि, 'साजिद का घर पर पहले कभी आना-जाना नहीं था. वो पहली बार आया था. उससे कभी कोई बातचीत नहीं था. साजिद ऊपर गया था, लेकिन जावेद बाहर जावेद गाड़ी पर बाहर इंतजार कर रहा था. साजिद की दुकान मंगलवार या गुरुवार को बंद नहीं रहती थी. उस दिन साजिद ने जल्दी दुकान बंद क्यों की.'
जावेद ने किया अलग दावा
वहीं पुलिस के गिरफ्त में आए जावेद ने पूछताछ में बताया कि दोनों भाई नाई के तौर पर दुकान में पिछले 4-5 साल से काम कर रहे थे. साजिद का पीड़ित परिवार के यहां आना जाना था. अकेला गया था मैं नीचे खड़ा था. आसपास के लोगों का भी कहना है जावेद को इलाके में देखा था. मोटिव अभी तक लग रहा है वो बीमार था और बहुत एग्रेसिव था, उसकी शादी में भी दिक्कत थी, पैदा होते ही बच्चे मर गए थे. इसलिए वो मानसिक तौर पर परेशान रहता था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT