बांदा में 6 से अधिक युवाओं को कानपुर ले जाकर किन्नर बना दिया गया? किन्नरों ने ही लगाए बड़े आरोप

UP News: यूपी के बांदा में ही किन्नरों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सनसनीखेज आरोप लगाया है. आरोप है कि यहां युवाओं को किन्नर बनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

Banda, Banda News, Banda Police, Kinnara, up news, up viral news
Banda, Banda News, Banda Police, Kinnara, up news, up viral news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में किन्नर के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्ष शिकायती पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुचे. यहां एक किन्नर पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि वह नवयुवकों को लालच देकर किन्नर बना रहा है. तो वहीं दूसरे पक्ष ने आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि ये पूरा विवाद पैसों को लेकर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या युवाओं को बनाया जा रहा किन्नर? 

ये पूरा मामला अतर्रा कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. यहां किन्नरों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर संघर्ष हो गया. पीड़ित पक्ष के किन्नरों का आरोप है कि विपक्षी किन्नर समाज के लोग पैसे रुपये का लालच देकर जबरन लिंग परिवर्तन करा रहे हैं और नवयुवकों को किन्नर बना रहे हैं. 

आरोप है कि ये लोग पहले युवाओं को अपने साथ रखते हैं औऱ फिर उन्हें नशे का इंजेक्शन देकर कानपुर ले जाते हैं. यहां एक अस्पताल में उन्हें किन्नर बना दिया जाता है. आरोप है कि आधे दर्जन लोगों को किन्नर बना दिया गया है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

दूसरे पक्ष ने ये कहा

दूसरे पक्ष के किन्नरों का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप फर्जी हैं. उनका कहना है कि ये पूरा विवाद पैसों को लेकर है. फिलहाल आरोपी पक्ष और पीड़ित पक्ष, दोनों ने एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर DSP प्रवीण कुमार यादव ने बताया, मामला संज्ञान में आया है. कुछ किन्नरों ने आरोप लगाया कि दूसरे ग्रुप के किन्नरों ने उन्हें जबरन किन्नर बना दिया. इस संबंध में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp