गुंबद से टपक रहा पानी, उग जा रहा पीपल, कोई कर रहा पेशाब... शाहजहां के ताजमहल संग ये क्या हो रहा
Agra Tajmahal News: शाहजहां ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि साल 2024 में उनके द्वारा बनवाए गए इस नायब अजूबे में पीपल का पौधा उग आएगा, तो ईमारत जगह-जगह से जर्जर हो जाएगी, मुख्य गुंबद से पानी टपकने लगेगा और इस ऐतिहासिक स्थल के परिसर में मूत्र विसर्जन जैसी घटनाएं होने लगेंगी!
ADVERTISEMENT

Tajmahal News
Agra Tajmahal News: आज से करीब 371 साल पहले मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी प्यारी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल को मकबरे के रूप में बनवाया था. शायद शाहजहां ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि साल 2024 में उनके द्वारा बनवाए गए इस अजूबे में पीपल का पौधा उग आएगा, तो ईमारत जगह-जगह से जर्जर हो जाएगी, मुख्य गुंबद से पानी टपकने लगेगा और इस ऐतिहासिक स्थल के परिसर में मूत्र विसर्जन जैसी घटनाएं होने लगेंगी! एक समय भारत की शान के रूप में देखे जाने वाले ताजमहल की आज ऐसी हालत का जिम्मेदार कौन है, यूपी सरकार और ASI के जिम्मेदार अधिकारी क्या ताजमहल की ढंग से रखरखाव नहीं कर रहे हैं? ये सबसे बड़ा सवाल है. इस खबर में आप उन घटनाओं को जानिए, जिनसे प्रतीत होता है कि मौजूदा वक्त में 'ताजमहल के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं.'









