आजमगढ़ में सपा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष सीताराम कांदू व उनके आदमियों के ऊपर अवैध कब्जे का आरोप लगा है. आरोप है कि महराजगंज थाना में एक परिवार से 3 कड़ी जमीन की रजिस्ट्री की गई थी लेकिन जबरदस्ती 10 कड़ी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. परिवार ने आरोप लगाया है कि सपा नेता ने उनसे साथ मारपीट की है और नाबालिग लड़की के कपड़े तक फाड़े है. इस घटना में तीन लोग गंभीर तौर से घायल हुए जिनका इलाज अस्पताल में किया गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने केस दर्ज किया. बताया जा रहा है कि सपा नेता इलाके में अपनी दबंगाई के लिए जाने जाते हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस तरह की अन्य खबरें यहां पढ़ें