संभल हिंसा पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 22 आरोपियों को भेजा जेल, सपा सांसद समेत इनपर दर्ज हुआ केस

अभिनव माथुर

Sambhal Jama Masjid Violence : उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद अब तक कम से कम 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

ADVERTISEMENT

Sambhal Jama Masjid Violence
Sambhal Jama Masjid Violence
social share
google news

Sambhal Violence Updates : उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद अब तक कम से कम 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ  मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मामले में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क और  विधायक इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल पर भी केस दर्ज किया गया है.

22 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

संभल हिंसा मामले में हिरासत में लिए गए 22 लोगों को फिलहाल पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें जेल पहुंचया. वहीं जेल जाते वक्त आरोपियों ने अपने आप को बेगुनाह बताया और कहा कि, हम सबको पुलिस ने ऐसे ही पकड़ा है. हिंसा और पत्थरबाजी में हमारा कोई लेना देना नहीं है. हम तो सुबह घर से अपने काम से निकले थे और जब बवाल हुआ तो पुलिस ने हमें पकड़ लिया. 

आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

संभल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस

बता दें कि संभल में हुई हिंसा के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. जिले में सुरक्षा की दृष्टि से इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं और स्कूल भी सोमवार तक बंद रहेंगे. अधिकारियों ने 30 नवंबर तक किसी बाहरी व्यक्ति के संभल में प्रवेश पर पाबंदी लगाई है. मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, जिसमें आरोप है कि यह हरिहर मंदिर की जगह पर बनी है. सर्वेक्षण रिपोर्ट 29 नवंबर तक अदालत में पेश की जानी है.  शहर भर में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है, तो वहीं अब सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आरएएफ (रैपिट एक्शन फोर्स) को तैनात किया है. जिससे की किसी भी तरह की अशांति न फैल सके.
 

यह भी पढ़ें...

 

    follow whatsapp