लेटेस्ट न्यूज़

ताजमहल के गुंबद में उग आया पीपल का पौधा! दुनिया के अजूबे का ये कैसा हाल हो गया

अरविंद शर्मा

Agra Tajmahal News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल की खूबसूरती पर हो रहे बेरहम हमलों की चपेट से इसकी नक्काशी घायल है. बता दें कि अब यमुना की तरफ मुख्य गुंबद पर पौधा उग आया है.

ADVERTISEMENT

 Peepal plant has grown in the dome of Taj Mahal
Peepal plant has grown in the dome of Taj Mahal
social share

Agra Tajmahal News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल की खूबसूरती पर हो रहे बेरहम हमलों की चपेट से इसकी नक्काशी घायल है. बता दें कि अब यमुना की तरफ मुख्य गुंबद पर पौधा उग आया है. बरसात के मौसम में ताजमहल के बगीचों का तालाब में तब्दील हो जाना, परिसर में लगी झाड़ियों के सहारे कथित पर्यटकों का मूत्र विसर्जन, वॉशरूम की ईमारत में पर्यटकों का अर्धनग्न हालत में घूमना ये वो घटनाएं हैं, जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही हैं.

यह भी पढ़ें...