बृजभूषण सिंह के खिलाफ मूस जट्टाना उर्फ मुस्कान ने खोला मोर्चा, जानिए कौन है ये लड़की?
Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर…
ADVERTISEMENT

बृजभूषण सिंह के खिलाफ मूस जट्टाना उर्फ मुस्कान ने खोला मोर्चा
Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे पहलवान के साथ बुधवार को हुई हाथापाई ने माहौल गर्म कर दिया है. दरअसल, बुधवार की रात करीब 11 बजे जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ उस समय हाथापाई हो गई, जब वे अपने रात्रि विश्राम के लिए फोल्डिंग चारपाई ला रहे थे और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर इस बारे में पूछताछ शुरू कर दी थी. इस घटना के बाद से अब पहलवानों को देश के कई नामी-गिरामी हस्तियों से समर्थन मिलना शुरू हो गया है. इन नामों एक नाम बिग बॉस फेम मूस जट्टाना उर्फ मुस्कान का भी है. इस बीच उन्होंने जंतर मंतर पर पहुंचकर पहलवानों को अपना समर्थन दिया है.









