चुनावी ड्यूटी पर मिर्जापुर आए 9 होमगार्ड की भीषण गर्मी से मौत, कई का हाल गंभीर, मचा हड़कंप
Mirzapur: मिर्जापुर लोकसभा सीट पर कल यानी 1 जून के दिन वोटिंग होनी है. मतदान के लिए कई जिलों से होमगार्ड मिर्जापुर आए हैं. इसी बीच भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने की वजह से अब तक 9 होमगार्डों की मौत हो चुकी है. कई होमगार्ड गंभीर हालत में भर्ती हैं. जानिए
ADVERTISEMENT

Mirzapur
UP News: उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. तपती गर्मी के बीच ही कल यानी 1 जून के दिन लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चुनावी ड्यूटी पर आए 9 होमगार्डों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और लू की वजह से चुनावी ड्यूटी पर आए इन होमगार्डों की मौत हुई है. इसी के साथ 2 होमगार्डों की हालत गंभीर बताई जा रही है.









