चुनावी ड्यूटी पर मिर्जापुर आए 9 होमगार्ड की भीषण गर्मी से मौत, कई का हाल गंभीर, मचा हड़कंप

सुरेश कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

Mirzapur
Mirzapur
social share
google news

UP News:  उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. तपती गर्मी के बीच ही कल यानी 1 जून के दिन लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चुनावी ड्यूटी पर आए 9 होमगार्डों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और लू की वजह से चुनावी ड्यूटी पर आए इन होमगार्डों की मौत हुई है. इसी के साथ 2 होमगार्डों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल मिर्जापुर लोकसभा सीट पर कल मतदान होना है. मतदान को लेकर कई जिलों से होमगार्ड चुनावी ड्यूटी के लिए मिर्जापुर बुलाए गए हैं. मगर भीषण गर्मी की वजह से अब होमगार्डों की जान भी जा रही है. बताया जा रहा है कि कई होमगार्डों की अचानक तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद इन सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था. मगर अब तक 9 होमगार्डों की जान जा चुकी है. अभी भी कई होमगार्डों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

कई होमगार्ड ट्रामा सेंटर में भर्ती

मिली जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर में चुनावी ड्यूटी करने आए 21 से अधिक होमगार्ड पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पर पॉलिटेक्निक मैदान पहुंचे गए थे. यहां आकर अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी. आनन-फानन में सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान पहले 6 होमगार्ड ने दम तोड़ दिया. मगर अब 3 होमगार्डों की मौत इलाज के दौरान भी हो गई है. ऐसे में अभी तक कुल 9 होमगार्डों की मौत की खबर सामने आई है. फिलहाल करीब 13-14 से अधिक होमगार्डों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. इसमें भी अभी कई होमगार्ड ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि होमगार्डों की मौत की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस प्रशासन के अधिकारी फौरन अस्पताल गए और हालातों का जायजा लिया. फिलहाल कई होमगार्ड भर्ती हैं और डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हुए हैं.

आपको बता दें कि यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. करीब-करीब हर जिले में गर्मी से मौत की खबर सामने आई हैं.
 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT