लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा का नमूना डेंगू की जांच के लिए भेजा गया
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में आरोपी आशीष मिश्रा का नमूना डेंगू की जांच के लिए लैब में…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में आरोपी आशीष मिश्रा का नमूना डेंगू की जांच के लिए लैब में भेजा गया है.
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी जेल में बंद हैं. न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ ने जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि आशीष मिश्रा को को डेंगू के शक की वजह से एक सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
लखीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पीपी सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह (आशीष मिश्रा) डेंगू से पीड़ित हैं. उनका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.”
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अब तक केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
लखीमपुर: छत्तीसगढ़-पंजाब सरकार ने किसानों और पत्रकार के परिजनों को सौंपे 50-50 लाख के चेक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT