झांसी की जिस रिचा पर लेखपाल बनते ही पति नीरज को छोड़ने का लगा आरोप उसका पक्ष भी जान लीजिए
उत्तर प्रदेश से फिर एक बार चर्चित PCS अधिकारी ज्योति मौर्य जैसा केस सामने आया है. आपको बता दें कि इसी कड़ी में ताजा मामला झांसी जिले से सामने आया है.
ADVERTISEMENT

Jhansi News: उत्तर प्रदेश से फिर एक बार चर्चित PCS अधिकारी ज्योति मौर्य जैसा केस सामने आया है. आपको बता दें कि इसी कड़ी में ताजा मामला झांसी जिले से सामने आया है. यहां कारपेंटर का काम करने वाले नीरज विश्वकर्मा नामक युवक ने आरोप लगाया है कि उसने मजदूरी कर अपनी पत्नी रिचा को खूब पढ़ाया लिखाया, नतीजा यह निकला कि वह लेखपाल बन गई लेकिन अब वह उसे छोड़कर चली गई है. नीरज ने यूपी Tak से बात करते हुए कहा है कि पत्नी का यूं छोड़कर चले जाने के बाद से वह बहुत परेशान है. नीरज ने पुलिस-प्रशासन से उसे न्याय दिलाने की मान की है. वहीं, दूसरी तरफ मामले में रिचा का भी पक्ष सामने आया है. रिचा ने दावा करते हुए कहा है कि उसकी कभी भी नीरज से शादी हुई ही नहीं थी.









