झांसी के रहने वाले साहिल रास्ते से बिरयानी पैक करवाकर घर ले गए, खाने बैठे तो दिखा छिपकली का सिर
उत्तर प्रदेश के झांसी जिसे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां साहिल नाम के एक व्यक्ति के बिरयानी की प्लेट में चिपकली का कटा सिर निकलने की खबर सामने आई है.
ADVERTISEMENT
सोचिए अगर आपको तेज भूख लगी हो और आपने स्ट्रीट फूड से बिरयानी पैक करवाई हो. आप बिरयानी पैक करवाकर अपने घर पहुंचे और आपने बिरयानी प्लेट में डाली. जैसे ही आपने बिरयानी खाने के लिए अपनी चम्मच उठाई तभी आपने देखा कि बिरयानी में छिपकली का सिर पड़ा हुआ मिले. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आपने गलती से भी बिरयानी में पड़ी छिपकली का सिर नहीं देखा होता और आप उसे खा लेते तो आपका क्या होता?
दरअसल झांसी के रहने वाले साहिल टोयटा शो रूम में काम करते हैं. शनिवार शाम उन्हें भूख लगी तो उन्होंने सोचा कि वह रास्ते में पड़ने वाली हैदराबादी बेज बिरयानी के ठेले से एक प्लेट वेज बिरयानी पैक करवा लेंगे और घर पर जाकर उसे खा लेंगे.
बिरयानी खोली तो साहिल की नजर अचानक बिरयानी में पड़ी छिपकली पर पड़ी. दरअसल बिरयानी में छिपकली का सिर पड़ा हुआ था. ये देख साहिल हैरान रह गए. उन्होंने फौरन दुकानदार को फोन किया. तो दुकानदार ने कहा कि काफी साफ सफाई रखते हैं. गलती हो गई होगी. आगे से नहीं होगा.
पूरे बिरयानी में छिपकली फ्राई हो गई थी
साहिल के मुताबिक, वेज बिरयानी की हालत देख उन्हें ऐसा लगा जैसे पूरी बिरयानी में छिपकली ही फ्राई हो गई थी. अब साहिल का सवाल ये है कि अगर वह बिरयानी गलती से खा लेते तो उनका क्या होता? इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन होता? फिलहाल इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर साहिल ने वायरल कर दी है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT