गाजियाबाद में बदमाशों ने आइसक्रीम बेचने वाले का छीना फोन फिर उसे कॉल कर पूछी ये अजीब बात

मयंक गौड़

गाजियाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक आइसक्रीम विक्रेता का मोबाइल छीन लिया. जब पीड़ित ने अपने फोन पर कॉल किया तो बदमाशों ने उसे उठाकर एक अजीब बात पूछी. यह घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP News: गाजियाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक आइसक्रीम विक्रेता का मोबाइल छीन लिया. जब पीड़ित ने अपने फोन पर कॉल किया तो बदमाशों ने उसे उठाकर एक अजीब बात पूछी. यह घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की है. पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार रात करीब 9 बजे, जब अजय कुमार नामक आइसक्रीम विक्रेता अपने ठेले पर खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश उनके पास आए और उनका मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया. मोबाइल छीने जाने के बाद, मौके पर मौजूद कुछ कार सवार युवकों ने तुरंत अपनी कार से बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. हालांकि, तेज रफ्तार बाइक की वजह से बदमाश भागने में सफल रहे.

बदमाशों ने फोन कर के पासवर्ड पूछा

यह घटना यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि जब अजय ने अपने मोबाइल पर फोन किया, तो चौंकाने वाली बात सामने आई. बदमाशों ने फोन उठाया और अजय से मोबाइल का पासवर्ड पूछते हुए कहा, 'भाईजान, पासवर्ड नहीं बताओगे तो हमें कैसे पता चलेगा कि मोबाइल तुम्हारा है.' इसके बाद बदमाशों ने अजय से कहा कि हमने तुम्हारा मोबाइल छिनने वाले को पकड़ रखा है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने क्या कहा?

घटना के बाद पीड़ित ने 112 पर कॉल किया और स्थानीय पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने जल्द ही मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि इस मामले की तफ्तीश की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

कार सवार युवकों का योगदान

इस घटना में एक सकारात्मक पहलू यह है कि कार सवार युवकों ने बदमाशों का पीछा किया और उनकी तस्वीरें और बाइक नंबर की वीडियो भी बना ली, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस को बदमाशों की पहचान करने में मदद मिल सकती है.

    follow whatsapp