मामा के साथ मिलकर बहन की शादी का कार्ड बांट रहा था सर्वेश, दोनों के साथ हुआ दर्दनाक कांड, परिवार में मचा कोहराम
UP News: यूपी के इटावा से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां मामा-भांजे की मौत हुई है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात निवासी 28 साल के सर्वेश कुमार की बहन की शादी 29 नवंबर के दिन होनी थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. भाई सर्वेश रिश्तेदारों में शादी का कार्ड बांट रहा था. इसी दौरान दुल्हन का भाई सर्वेश इटावा के बकेवर आ गया और यहां अपने मामा शिवशंकर को लेकर कार्ड बांटने निकल पड़ा.









