हफ्ते में एक दिन नहाता है पति बाकी दिन छिड़कता है गंगाजल! आगरा में नाराज पत्नी ने मांगा तलाक
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां शादी के 8 महीने के अंदर ही पत्नी ने पति से तलाक मांग लिया है. दोनों के बीच पनपे विवाद की वजह जान आप हैरान रह जाएंगे.
ADVERTISEMENT

Agra News. Representative Image (AI)
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां शादी के 8 महीने के अंदर ही पत्नी ने पति से तलाक मांग लिया है. दोनों के बीच पनपे विवाद की वजह जान आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, महिला ने पति पर हफ्ते में एक ही दिन नहाने का आरोप लगाया है. पत्नी के अनुसार, पति हफ्ते में एक दिन नहाता है और बाकी दिन गंगा जल की छींटे डालकर पूजा पाठ करता है. इस आदत से नाराज पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत की है. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र मे ट्रांसफर कर दिया है.









