पति गया था पुलिस भर्ती एग्जाम देने, रात में पत्नी के रूम से आने लगी अजीब आवाजें, देखा तो उड़े होश
UP News: यूपी के महाराजगंज में एक युवक पुलिस भर्ती परीक्षा देने गया. पति के जाने के बाद ही पत्नी ने अपने आशिक को अपने घर बुला लिया. मगर ससुराल वालों ने देर रात कमरे में बहू और आशिक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
UP News: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में जोश है. वह परीक्षा केंद्रों पर जा रहे हैं और परीक्षा दे रहे हैं. मगर अब कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो सभी को चौंका रहे हैं. दरअसल महाराजगंज में कुछ ऐसा हुआ है, जो चर्चाओं में आ गया है. यहां एक युवक सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए गया. उसके पीछे उसकी पत्नी ने अपने आशिक को ससुराल बुला लिया.
मामले का खुलासा तब हुआ जब देर रात ससुराल वालों ने बहू के कमरे से अजीब सी आवाजें सुनी. ससुराल वालों को लगा कि पता नहीं कमरे में क्या हो रहा है? बहू ठीक है या नहीं? ऐसे में वह देर रात ही बहू के कमरे में चले गए. वहां उन्होंने देखा कि बहू अपने आशिक के साथ रंगरेलियां मना रही थी.
पति गया था सिपाही भर्ती परीक्षा देने और पत्नी ने बुला लिया अपना आशिक
ये पूरा मामला महाराजगंज के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां एक युवक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का लिखित परीक्षा देने गया हुआ था. मगर उसे अंदाजा भी नहीं था कि उसके पीठ पीछे उसकी पत्नी इतना बड़ा कांड कर देगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल पति को घर में नहीं देख पत्नी ने रात में ही अपने प्रेमी को अपनी ससुराल बुला लिया. पत्नी किसी तरह से उसे अपने कमरे में ले आई और उसे छुपा दिया. रात का समय हो गया और सभी लोग सो गए. तभी बहू के कमरे से अजीब आवाज आती देख ससुराल वाले चौंक गए.
परिजनों ने जैसे ही बहू के कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. दरअसल बहू अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी. इस दौरान परिजनों ने बाहर खड़े आशिक के दोस्त को भी पतड़ लिया. मगर प्रेमी फरार होने में कामयाब रहा. इस दौरान ग्रामीणों ने आशिक के दोस्त की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद आशिक को भी पकड़ लिया गया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया, पीआरबी 2 युवकों को थाने लेकर आई. अन्य घर में दोनों पकड़े गए हैं. पूछताछ की जा रही है. दोनों पक्षों को आमने-सामने बुलाकर बात की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT