हमीरपुर: शादी में शरीक होने जा रही स्कॉर्पियो की ट्रक से भिड़ंत, 4 लोगों की मौत और 2 घायल

नाहिद अंसारी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर हाईवे पर सोमवार देर रात…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर हाईवे पर सोमवार देर रात स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार उरई (जालौन) के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार लोग मौदहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी-समारोह में जा रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर इस्तेमाल और जेसीबी की मदद लेनी पड़ी थी.

अरतरा गांव निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि उनकी बहन रीना देवी की शादी में शामिल होने के लिए जालौन के उरई शहर निवासी उनके साढू चंद्रेश (46), अपनी पत्नी मीना (45), बेटी खुशी (17), रिश्तेदार मोहनी (50), गोविंद श्री (47) और काजल (14) के साथ स्कॉर्पियो से गांव आ रहे थे. रंजीत के मुताबिक, प्रेम नगर स्थित जेके सीमेंट के पास महोबा की ओर से आ रहे ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी.

इसके चलते, स्कॉर्पियो चला रहे चंद्रेश, उनकी पत्नी मीना, मोहनी और काजल की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल खुशी और गोविंद श्री को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. एसपी कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया,

यह भी पढ़ें...

“चंद्रेश बुरी तरह से स्कॉर्पियो में फंस गए थे. पुलिस ने स्कॉर्पियो काटकर उन्हें बाहर निकाला. घटना से हाईवे पर जाम लग गया और दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए थे. पुलिस ने स्कॉर्पियो से सभी को निकालने के बाद हाईवे का आवागमन शुरू कराया.”

कमलेश कुमार दीक्षित, एसपी

इस दुर्घटना के बाद अरतरा गांव में हो रही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और सादगी के साथ शादी की रस्म को पूरा किया गया.

बाराबंकी: भयानक सड़क हादसा, बस और बालू लदे ट्रक की हुई भिड़ंत, अबतक 15 लोगों की मौत

    follow whatsapp