‘भगवावादियों आतंकी बन जाओ’, ‘महाराज’ ने दूसरे धर्म पर भी की अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

कुमार कुणाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

खुद को पुलकित महाराज बताने वाले एक शख्स का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर भगवा पहनने वालों को आतंकी बनने और एक समुदाय विशेष के लिए आपत्तिजनक बातें कहता दिख रहा है. वहीं, ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलकित मजराज गाजियाबाद में रहता है. आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में पुलकित महाराज ने एक समुदाय विशेष के लिए अभद्र बातें तो कही ही हैं, साथ ही वह कह रहा है, “मैं अब भगवावादियों से कह दूं, जो भगवा पहनते हैं…आतंकी बन जाओ. इनकी भाषा इन्हीं की जवान से दो. गोलियों से दो, बंदूक से दो. तो आतंकवादी बनिए.”

मामले में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, “देश के भगवाधारी (फर्जी) इन बाबाओं, मठाधीशों से सावधान रहे जनता, ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण करके सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं? बेरोजगारी ,महंगाई ,अशिक्षा और स्वास्थ्य व सड़क से ध्यान हटाने के लिए ये सब बयानबाजियां बीजेपी सरकार के इशारे पर हो रही हैं.”

पुलिस अधीक्षक ने दिए केस दर्ज करने के निर्देश

पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल ने कहा, “वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए साहिबाबाद पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के लिए जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद: एलआर कुमार की जगह अब मुनिराज जी. को बनाया गया प्रभारी SSP, जानिए इनके बारे में

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT