गाजियाबाद: फ्लाईओवर पर सफाई कर रहा था निगमकर्मी, बाइकर्स ने मारी टक्कर, तीनों नीचे गिरे

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद में बीती रात सिटी के फ्लाईओवर पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई. इस घटना में 3 लोगों की फ्लाईओवर से नीचे गिर कर मौत हो गई. खबर के मुताबिक, बीती रात 1:15 बजे अनमोल नामक एक नगर निगम सफाई कर्मचारी फ्लाईओवर की झाड़ू लगाकर सफाई कर रहा था. इस बीच बाइक सवार दो युवक रजत और विशाल ने अनमोल को टक्कर मार दी, जिसके बाद तीनों ही फ्लाईओवर के नीचे गिर गए.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को स्थानीय एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें सीसीटीवी में उन तीनों युवकों को फ्लाईओवर से नीचे गिरता हुआ देखा जा सकता है.

अनमोल के परिजनों ने क्या कहा?

अनमोल के परिवारजनों को कहना है कि लापरवाही के चलते ही उनके बेटे की मौत हुई है, क्योंकि कोई भी सुरक्षा के उपकरण ठेकेदार के द्वारा नहीं दिए गए थे.

वहीं, रजत और विशाल के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है. साथ ही पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT