BSP सरकार में पूर्व मंत्री और 25 हजार इनामी याकूब कुरैशी बेटे समेत गिरफ्तार, जानें मामला
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सरकार के पूर्व मंत्री और 25,000 के इनामी याकूब कुरैशी (Yaqoob Qureshi) और उसके बेटे को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर…
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सरकार के पूर्व मंत्री और 25,000 के इनामी याकूब कुरैशी (Yaqoob Qureshi) और उसके बेटे को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में पिछले 9 महीने से मेरठ पुलिस को याकूब कुरैशी और उसके बेटे की तलाश थी.
दरअसल 31 मार्च 2021 को पुलिस ने याकूब कुरैशी की फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा था. इस दौरान पुलिस ने एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था. मिली जानकारी के मुताबिक, बताया गया था कि अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध तरीके से मीट प्लांट संचालन किया जा रहा था.
पुलिस की मानें तो खराब मीट पैक करके विदेशों में भेजा जा रहा था. छापे के दौरान पुलिस ने करोड़ों का मीट, फैक्ट्री से बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने याकूब कुरैशी और उसके परिवार समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इस मामले में 10 लोग उसी समय गिरफ्तार कर लिए गए थे, जबकि याकूब और उसका परिवार फरार हो गया था. पुलिस ने इस परिवार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मिली जानाकरी के मुताबिक, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति भी कुर्क कर ली थी.
25,000 का इनाम किया था घोषित
ADVERTISEMENT
इस मामले में पुलिस ने बसपा सरकार के पूर्व मंत्री के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पिछले 9 महीने से याकूब और उसका बेटा इमरान कुरैशी फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार इन दोनों को पकड़ने के लिए जोर लगा रही थी. मेरठ पुलिस को दोनों की तलाश थी. इसी दौरान मेरठ पुलिस को इनपुट मिला था कि हाजी याकूब कुरैशी और उसका बेटा दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के एक मकान में रह रहे है. इस इनपुट पर मेरठ क्राइम ब्रांच ने दोनों बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करके पूरे मीट सिंडिकेट की जानकारी जुटाने में लगी है.
निकाय चुनाव से पहले बसपा में बड़ा बदलाव, मायावती ने विश्वनाथ पाल को बनया प्रदेश अध्यक्ष
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT