अमरोहा: आजादी के बाद पहली बार इस गांव में पहुंची बिजली, महिलाओं ने लोकगीत गाकर किया स्वागत

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक गांव ऐसा था जहां आजादी के बाद से अभी तक बिजली ही नहीं पहुंची थी. ये गांव आज आजादी के इतने सालों बाद भी बिना बिजली के था. मगर अब इस गांव को बिजली मिलेगी और ये गांव भी रोशन होगा.

बता दें कि जिला प्रशासन की पहल पर इस गांव में सोलर प्लांट लगवाया जा रहा है. अब सोलर प्लांट लगाकर गांव के हर घर को बिजली की रोशनी से रोशन किया जाएगा. आजादी के बाद इस गांव को पहली बार बिजली मिलने जा रही है. ऐसे में गांव में आजादी का जश्न एक बार फिर मनाया जा रहा है. गांव की महिलाएं लोकगीत गाकर जिला प्रशासन का स्वागत कर रही हैं.

गांव को बिजली ही नहीं मिल पाई थी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यह गांव उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में स्थित है. गांव का नाम दारा नगर है. यह गांव आजादी के बाद भी अंधेरे में था. यहां बिजली नहीं पहुंची थी. मगर अब प्रशासन द्वारा गांव में सोलर प्लांट लगाय गया है. इस सोलर प्लांट से पूरे गांव में करीब 200 घरों में बिजली का बल्ब और पंखे का कनेक्शन दिया गया है. इसी के साथ हर घर मीटर भी लगाया गया है. इस मीटर से जो भी बिल आएगा उससे सोल प्लांट का रखरखाव किया जाएगा और भविष्य की बिजली खपत को पूरा किया जाएगा.

गांव का अंधकार हुआ दूर

ADVERTISEMENT

गांव में पहली बार बिजली मिलते ही फिलहाल ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीण लोकगीत गाकर गांव में बिजली का बल्ब जलने की खुशी मना रहे है. बिजली के आने से ग्रामीण आधुनिक मशीनों का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. बिजली के आने से गांव में विकास की पहली किरण दिखाई देनी अब शुरू हुई है.

इस पूरे मामले पर मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया,”कंपनी के सहयोग से एक सर्वे के बाद सोलर प्लांट के द्वारा विद्युत की सप्लाई के लिए प्लांट लगाया गया है.”

गांव में अभी तक बिजली नहीं पहुंचने के सवाल पर उन्होंने बताया कि ,”हम चाहते थे कि गांव में बिजली हो और वह ग्रिड से कनेक्ट हो. दरअसल यह गांव गंगा के छोर पर अलग-थलग मौजुद है. यहां पर विद्युत की कनेक्टिविटी अभी नहीं थी. मगर हम अगर इसे विद्युत से कनेक्ट कर भी लेते तो दूर दराज होने की वजह से बहुत सारी समस्याएं बाद में आती. इसलिए अब सौर ऊर्जा से गांव को जोड़कर इसकी बिजली एक तरीके से सेपरेट हो गई है.

ADVERTISEMENT

अमरोहा: पत्नी ने दूसरी बार सेक्स करने से किया इंकार तो भड़के पति ने मार डाला! जानें मामला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT