जेल में गए डॉक्टर और लेकर आए नवाब यादव का DNA सैंपल, कन्नौज रेप कांड में आएगा ट्विस्ट?
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार मामले में आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल लिया गया.इस प्रक्रिया के लिए डॉक्टरों की एक टीम ने जिला जेल में पहुंचकर डीएनए सैंपल लिया.
ADVERTISEMENT
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार मामले में आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल लिया गया.इस प्रक्रिया के लिए डॉक्टरों की एक टीम ने जिला जेल में पहुंचकर डीएनए सैंपल लिया. सैंपल को सील कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद मामले में और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है, जो जांच को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा सकती है.
अधिकारियों ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद, कन्नौज पुलिस ने शुक्रवार को 15 वर्षीय लड़की से बलात्कार के आरोपी पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव से डीएनए नमूना एकत्र किया.मिली जानकारी के मुताबिक डीएनए का सैंपल जिला जेल में डॉक्टरों की एक टीम द्वारा लिया गया था.
कन्नौज सदर के सर्कल ऑफिसर (सीओ) कमलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अदालत में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश द्वारा पूछे जाने पर नवाब यादव अपना डीएनए नमूना उपलब्ध कराने के लिए मान गया. नवाब की सहमति के बाद डॉक्टरों के साथ एक पुलिस टीम ने नमूना इकट्ठा करने के लिए अनौगी में जिला जेल पहुंची और DNA सैंपल लेकर उसे सील कर दिया गया और जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया."
एसपी ने कही ये बात
एसपी अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता ने अपने माता-पिता की सहमति से मेडिकल जांच करायी, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई.आनंद ने कहा, "लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में बलात्कार की पुष्टि भी की. उन्होंने कहा, बलात्कार की पुष्टि के साथ, आरोपी के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत अतिरिक्त आरोप दर्ज किए गए हैं. इन अतिरिक्त आरोपों के साथ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक नवाब सिंह यादव ने एक नाबालिग बच्ची को काम का झांसा देकर बुलाया था फिर उसके साथ अपराध करने की कोशिश की. लेकिन बच्ची ने किसी तरह खुद को को बचा लिया और 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी. मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि हमे 112 पर सूचना मिली थी. जिसपर टीम मौके पर गई. किशोरी को आपत्तिजनक हालत में बरामद किया गया और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया.
ADVERTISEMENT