चंदौली: आग लगने से गेहूं की फसल जलकर हुई थी खाक, 24 घंटे के भीतर 21 किसानों को मिला मुआवजा

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के चंदौली में गेहूं की खड़ी फसल जल जाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन की तरफ से पीड़ित किसानों को मुआवजे की धनराशि सौंप दी गई है. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अगलगी की इस घटना में प्रभावित चकिया इलाके के सिकंदरपुर और बरौझी गांव के 21 किसानों को मुआवजे का चेक प्रदान किया है.

क्या है मामला?

दरअसल, शुक्रवार की दोपहर बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से सिकंदरपुर के सिवान में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि अन्नदाताओं की खून पसीने से उगाई हुई करीब 35 बीघे से ज्यादा की फसल पल भर में जलकर खाक हो गई. इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के नुकसान का आकलन कर उनको मुआवजा देने का निर्देश जारी किया. यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया था.

इस घटना के बाद यूपी तक की टीम भी ग्राउंड जीरो पर पहुंच और हमने अन्नदाताओं का हाल जाना. यूपी तक पर प्रमुखता से खबर छपने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी शनिवार को मौके पर पहुंचे और किसानों के नुकसान का आकलन किया गया.

आपको बता दें कि शनिवार की सुबह चकिया के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद किसानों के नुकसान का आकलन करने के बाद मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

शाम होते होते चंदौली के डीएम संजीव सिंह भी दल बल के साथ पीड़ित किसानों के गांव में पहुंचे और उन्हें मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना लाभ योजना के तहत मुआवजे की धनराशि सौंपी. वहीं, इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश भी जारी किए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आने वाले दिनों में अगलगी की घटनाओं से बचाव के लिए बिजली विभाग को भी निर्देशित किया. साथ ही साथ उन्होंने फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट रहने और अलग-अलग पॉइंट पर मौजूद रहने के निर्देश जारी किए, जिससे किसी भी आपात स्थिति में जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.

चंदौली: 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पैर में मारी गोली, तस्वीरों में देखें एनकाउंटर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT