आगरा निकाय चुनाव: सपा ने उठाए आरक्षण सूची पर सवाल, निर्वाचन कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
Agra News Hindi: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) करीब हैं. निकाय चुनाव को लेकर यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसी…
ADVERTISEMENT
Agra News Hindi: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) करीब हैं. निकाय चुनाव को लेकर यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण सूची भी जारी हो गई है. आरक्षण सूची जारी होने के बाद राजनीतिक पार्टियां सियासी समीकरण साधने में लग गई हैं तो वहीं उम्मीदवारों ने भी टिकट की दावेदारी ठोक दी है. इसी बीच आगरा नगर निगम के आरक्षण को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आपत्ति दर्ज करवाई है.
सपा ने करवाई आपत्ति दर्ज
आगरा न्यूज़: बता दें कि आगरा में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई है. जिला मुख्यालय पहुंचे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लागू किए गए आरक्षण पर सवाल खड़े किए. सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर आरक्षण घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने अपनी मांग को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. सपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आरक्षण के नाम पर नियमों का उल्लंघन किया गया है, अनियमितताएं की गई हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 2011 की जनगणना के आधार पर साल 2022 का चुनाव करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरक्षण के नाम पर सामान्य सीट को एससी कर दिया गया है और एससी सीट को सामान्य कर दिया गया है.
सपा महानगर अध्यक्ष ने अधिकारियों से आरक्षण व्यवस्था की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है. सभी वार्डो में सही आरक्षण व्यवस्था लागू किये जाने की मांग की है. आपको बता दें कि आरक्षण सूची में आगरा मेयर सीट को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है.
ADVERTISEMENT
आगरा: मामूली विवाद में फल का ठेला लगाने वाले पिता-पुत्रों ने काटी युवक की उंगलियां
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT