हमीरपुर: अपराधियों की संपत्तियों पर बुल्डोजर के बाद अब अवैध हथियारों पर चला रोड रोलर
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश में बुल्डोजर एक्शन हमेशा चर्चाओं में बना रहता है, लेकिन इस बार यूपी से रोड रोलर चलने की खबर आई है.…
ADVERTISEMENT
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश में बुल्डोजर एक्शन हमेशा चर्चाओं में बना रहता है, लेकिन इस बार यूपी से रोड रोलर चलने की खबर आई है. बता दें कि यूपी के हमीरपुर में पुलिस ने हजारों बंदूकों, राइफलों, तमंचों और कट्टों समेत ढेरों असलहों पर रोड-रोलर चलवा दिया है. दरअसल पुलिस ने ये कार्रवाई कोर्ट के आदेशों पर की है. पुलिस के अनुसार कोर्ट में चल रहे 1500 अभियोग निस्तारित हो चुके थे. उन अभियोगों में जितने भी असलहे और अवैध शराब शामिल थी उन सभी को कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट के सामने स्क्रैप में तब्दील कर दिया गया है. इसके बाद उनको कटर से काट कर पूरी तरह से स्क्रैप में तब्दील किया जाएगा.
बता दें कि हमीरपुर पुलिस लाइन में पुलिस ने असलहों पर ये कार्रवाई की. आपको यह भी बता दें कि पुलिस ने जिन ढेरों असलहों पर रोड रोलर चलवाया है उन हथियारों का इस्तेमाल हत्या, लूट, डकैती जैसी गंभीर मामलों में हुआ है.
इन अवैध हथियारों के दम पर हत्याओं तक को अंजाम दिया गया है. इन हथियारों का इस्तेमाल करने वाले अपराधियों का केस अब फाइल हो चुका है और उन्हें उनके जुर्म की सजा मिल रही है. इसलिए कोर्ट के आदेशों पर इन असलहों पर रोड रोलर चलवा दिया गया है और इन्हें स्क्रैप में बदल दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर हमीरपुर सदर सीओ रवि प्रकाश सिंह ने कहा है कि कोर्ट में चल रहे 1500 अभियोग निस्तारित किये जा चुके हैं, जिसमें 432 मुकदमों में 700 असलह शामिल थे. कोर्ट के आदेश पर 700 बंदूकों और तमंचों पर रोड रोलर चलवाते हुए उन्हें स्क्रेप में तब्दील किया गया है. अब इनको आयरन फैक्ट्री में भेज कर गला दिया जाएगा और इसकी नीलामी की जाएगी.
हमीरपुर में रिश्ता शर्मसार! पिता ने जबरन 2 माह तक किया नाबालिग बेटी से रेप? यूं हुआ खुलासा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT