पापा-मम्मी बचाओ…भीड़ ने किया आलोक उपाध्याय की कार पर डंडों से हमला, बदायूं से आया खौफनाक वीडियो

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

Badaun
Badaun
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में एक गाड़ी में तोड़फोड़ की जा रही है. एक शख्स डंडों से गाड़ी के शीशे तोड़ रहा है. चारों तरफ भीड़ है तो वहीं गाड़ी के अंदर बैठे बच्चे और महिलाएं चीख रहे हैं और रो रहे हैं. वीडियो इतनी खौफनाक है कि इसे देखकर हर कोई हैरान है. बता दें कि अब पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और पीड़ित ने मामले में केस दर्ज किया है. 

क्या है पूरा मामला 

ये पूरा मामला बदायूं कोतवाली क्षेत्र के बिसौली से सामने आया है. घटना रक्षाबंधन वाले दिन की बताई जा रही है.  शहर के चित्रांशनगर इलाके में रहने वाले आलोक उपाध्याय दवा कारोबारी हैं. वह 19 अगस्त को अपने परिवार से साथ बिसौली से लौट रहे थे. साथ में पत्नी ऋतु शर्मा, तीन बच्चों के अलावा साला अभिषेक शर्मा और उसकी पत्नी-बच्चे भी थे. 

इसी दौरान बिसौली में काफी जाम लग गया. तभी गाड़ी हटाने को लेकर आलोक उपाध्याय और दूसरे पक्ष के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच झड़प भी हो गई. मगर मामला शांत हो गया और आलोक अपने परिवार को लेकर आगे बढ़ गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

30 लोगों ने कर दिया गाड़ी पर हमला

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ देर बाद दूसरी गाड़ी पर सवार व्यक्ति आलोक की गाड़ी का पीछा करने लगा. हाइवे पर पड़ने वाले गांव सिलहरी में गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया गया. तभी वहां 25 से 30 लोग आ गए और सभी गाड़ी पर डंडों से हमला करने लगे. इस दौरान डंडों से गाड़ी के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए.

फिर भी आलोक ने गाड़ी तेजी के साथ भगाई मगर फिर भी हमलावरों ने गाड़ी का पीछा नहीं छोड़ा और उन्होंने फिर एक गांव में गाड़ी रोक ली. इस दौरान आलोक ने ग्रामीणों से भी मदद मांगी. मगर 25 से 30 लोग फिर वहां आ गए और आलोक समेत परिवार के साथ मारपीट करने लगे और गाड़ी पर डंडों से हमला करने लगे.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने परिवार को बचाया 

बता दें कि मामले की जानकारी पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आलोक के परिवार को बचाया. हमलावरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह चौकी तक आ गए और फैसले का प्रेशर आलोक के परिवार पर बनाने लगे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस पर भी आरोपी पक्ष का प्रेशर था और पुलिस भी उनकी तहरीर नहीं लिख रही थी. तभी सामने आया कि हमलावर युवक का नाम डां. वैभव राठौड़ है. वह बरेली जिले में तैनात है.

पीड़ित परिवार का आरोप है जब वीडियो वायरल हुई तब पुलिस ने फौरन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इससे पहले पुलिस केस दर्ज ही नहीं कर रही थी. फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. घटना की वीडियो वायरल है और इस मामले पर बदायूं पुलिस पर सवाल उठ खड़े हुए हैं.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्रा ने बताया, सोशल मीडिया पर कार में तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था. घटना 19 अगस्त की है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान की जा रही है. जांच चल रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT